भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन जुआ सट्टा गिरोह पर कार्यवाही करते हुए 10 हजार के इनामी राहुल गुर्जर और उसके दो साथी सावर जाट और राजू जाट को गिरफ्तार किया है । गत दिनों व्यापारी रजत रांका ने लगाया आरोपियों पर सट्टेबाजी और ब्याज के दलदल में फंसाने के आरोप लगाए थे । रांका ने इस गिरोह में शामिल कुछ मीडियाकर्मी और वकीलों के नाम भी उजागर किए थे, कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारी रांका ने इच्छा मृत्यु या धर्म परिवर्तन की मांग भी उठाई थी । उक्त कार्यवाही कोतवाली थाना प्रभारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में अंजाम दी गई ।


