सूरौठ। स्मार्ट हलचल|गांव अड्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में केवल दो अध्यापक होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। स्कूल में और अध्यापकों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र भेज कर गांव अड्डा के राजकीय स्कूल में करीब पांच अध्यापकों की और नियुक्ति करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता साहबसिंह गुर्जर अड्डा, रामरूप, बंटी वकील, ठेकेदार नाहरसिंह, कलुआ पटेल, आशीष तंवर, रामवीर, लोकेश, दीपक, जतवीर पहलवान, बतूल, बलराम उपसरपंच ग्राम पंचायत खुटखेड़ा, राजहंस पहलवान, फूली मास्टर, नरोत्तम सिंह तंवर, अतरूपसिंह गोठिया, पूर्व सरपंच मानसिंह, लखन पटेल, अतरूपसिंह ठेकेदार, चंदनसिंह, साहबसिंह, प्यारसिंह गवैया, हंसराम, विकेश, धर्मेंद्र सहित काफी लोग गांव के आम चौक में एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार ने जल्द ही गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में पर्याप्त अध्यापकों की नियुक्ति नही की तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय स्कूल में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण विद्यार्थियों में अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है।