मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/मंडावर उपखंड मुख्यालय स्थित तहसील सभागार में उपखंड अधिकारी मंडावर अमित कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंडावर उपखंड क्षेत्र में खुले बोरवेल और खुले कुओं को ढकवाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में मौजूद खुले बोरवेल और कुओं से होने वाले संभावित हादसों को रोकने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करना था। बैठक में उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस विषय में आवश्यक और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल और कुओं को ढकवाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर विकास अधिकारी मंडावर सुनील कुमार मीणा, तहसीलदार मंडावर धीरेन्द्र कर्दम, तहसीलदार बैजूपाड़ा प्रकाशचंद मीणा सहित उपखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति बैजूपाड़ा और तहसील मंडावर तथा बैजूपाड़ा के सभी पटवारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में उपखंड अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद सभी खुले बोरवेल और कुओं को चिन्हित करें और उन्हें ढकवाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों और पटवारियों को इस अभियान की नियमित निगरानी करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही इस समस्या के समाधान के लिए जनसहभागिता को महत्वपूर्ण मानते हुए, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में ऐसे किसी भी खुले बोरवेल या कुएं की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।