सीकर।स्मार्ट हलचल/बसंत विहार स्थित टीबड़ा हॉस्पिटल में ओपन एमआरआई (खुली MRI मशीन) की सुविधा उपलब्ध है।टीबड़ा हॉस्पिटल में सीटी स्कैन, डेक्सा मशीन, डिजिटल एक्स-रे, लैबोरेट्री, सोनोग्राफी के साथ MRI सुविधा भी उपलब्ध है। शेखावाटी क्षेत्र का यह एकमात्र हॉस्पिटल है जहां पर यह सारी सुविधाएं एक ही अस्पताल में उपलब्ध है।इस MRI में यह विशेषता है कि अन्य एम आर आई मशीनों से अलग यह मशीन खुली मशीन है जिसमें मरीज आसानी से जांच करवा सकता है। जिन व्यक्तियों को बंद जगह का डर लगता है, घुटन होती है या अधिक आवाज का डर लगता है वह भी अपनी MRI इस मशीन से करवा सकते हैं। ओपन मैग्नेट की यह उच्चतम क्वालिटी की मशीन है जो शेखावाटी में ही उपलब्ध है। इस मशीन से सारे शरीर की MRI जांच सम्भव है जैसे रीढ़, घुटना कुल्हा व अन्य जोड़, सिर व अन्य शरीर के हिस्सों की जांच सुविधा शेखावाटी में न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है।
जिले के सबसे एडवांस ऑर्थोपेडिक व मल्टीस्पेशलिटी टीबड़ा हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA-योजना/चिरंजीवी/जन आधार योजना) के लाभार्थियों के लिए घुटना रिप्लेसमेंट व कुल्हा रिप्लेसमेंट, इमरजेंसी में भी रीढ़ के फ्रैक्चर, दूरबीन से घुटने की नस के ऑपेरशन, कंधे की नस का फटना, हाथ पैर के सभी फ्रैक्चर, जोड़ों के कैंसर का इलाज़, इलिजरोव द्वारा हड्डी जोड़ना, स्त्री रोगों व नाक-कान-गला रोगों का निःशुल्क इलाज़ उपलब्ध है।
ज्ञात हो कि टीबड़ा हॉस्पिटल NABH से सभी उपलब्ध सुविधाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण ईलाज़ व मरीज की देखभाल के लिए उच्चतम मानकों पर प्रमाणित है।
टीबड़ा हॉस्पिटल पहले से ही RGHS योजना से राज्य कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारी, विद्युत विभाग कर्मचारी व उनके आश्रित व्यक्तियों तथा पुरानी राज-मेडिक्लेम पालिसी लाभार्थियों के निःशुल्क इलाज के लिए राज्य सरकार से अधिकृत है।
टीबड़ा हॉस्पिटल राज्य कर्मचारियों (RGHS) के अस्थि रोग जैसे जोड़ रिप्लेसमेंट, फ्रैक्चर, रीढ़ व जोड़ के ऑपरेशन, नेत्र रोग, नाक कान व गला रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, बच्चेदानी के ऑपरेशन, पेट व पथरी, प्रोस्टेट के ऑपरेशन, फिजिशियन द्वारा भर्ती में कैशलेस इलाज़ के लिए इस योजना से सम्बद्ध है।
इसके अलावा टीबड़ा हॉस्पिटल में रिटायर्ड फौजी भाइयों (ECHS), सरस डेरी, राजस्थान रोडवेज व सभी प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा योजनाओ के कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है।