सूरौठ में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ शुभारंभ
टूर्नामेंट में जिले भर की 42 टीमों के 390 खिलाड़ियों ने की शिरकत
सूरौठ।स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की ओर से कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं.1 में आयोजित छात्र व छात्रा 14 वर्ष आयु वर्ग की 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शुभारंभ किया गया। सॉफ्टबॉल का उद्घाटन मैच सेंट फ्रांसिस सेकेंडरी स्कूल कांचरौली एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताली के बीच खेला गया जिसमें कांचरौली की टीम 14-0 होम से विजयी रही। प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाध्यापक महेश चंद्र जाट ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरौठ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रमाकांत शर्मा थे तथा अध्यक्षता हिंडौन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी ने की। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोहन सिंह मीणा, जिला शूटिंग बांल संघ के सचिव विश्राम मीना, प्रेमसिंह सूबेदार, महात्मा गांधी राजकीय स्कूल की प्रधानाचार्य एमडी भावना, विजय सिंह सरस, राम खिलाड़ी सैनी, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक देवी सिंह सैनी, प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर व्याख्याता डाइट गिरीश गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर की। मुख्य अतिथि शर्मा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल अनुशासन सिखाते है। अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि अवसाद भरे जीवन में खेल ही एक ऐसा साधन है जो तनाव मुक्त रखता है। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है।
विद्यालय परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल अधिकारी, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीना व भगत सिंह बैनीवाल ने किया।
फील्ड मार्शल ज्योति रेवाड़ व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, जिमनास्टिक, लॉन टेनिस प्रतियोगिता में जिलेभर से 42 टीमों के 390 छात्र व छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहे है।
प्रतियोगिता का प्रतिवेदन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी ने पढा एवं पर्यवेक्षक देवीसिंह सैनी ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई।
स्थानीय विद्यालय की छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।आयोजन कमेटी के प्रधानाध्यापक महेश चंद्र जाट, अध्यापक हरिमोहन पुष्पद, तेजपाल जाटव, महेश चंद्र, फील्ड मार्शल ज्योति रेबाड, मोनिका चौधरी, सुनीता जैन, सीमा कुमारी सुमित्रा बैसला, कविता गुप्ता, सीमा गुप्ता आदि ने अतिथि गणों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता 12 सितंबर तक चलेगी। शारीरिक शिक्षा मे व्याख्याता पद पर पदोन्नति होने पर सूरौठ निवासी वीरेंद्र सिंह राजावत का राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा एवं शारीरिक शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सहारिया ने अभिनंदन किया।
सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सेंट फ्रांसिस सेकेंडरी स्कूल काचरौली ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताली को 14- 0 से हराया। निर्णायक की भूमिका पुष्पेन्द्र चौधरी, मुकेश चौधरी, योगेन्द्र सिंह राजपूत, शशि जांगिड़, राजीव मीणा, प्रशांत शर्मा, सतवीर चौधरी, नवल सिंह, रंजना, अखे सिंह, अरूण चौधरी, गब्बर सिंह, प्रहलाद गौड़, राजेंद्र शर्मा, ऋषिकेश सिंह, गुरप्रीत, पुष्पेंद्र, नरेश मीणा ने निभाई।


