Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबीसलपुर डैम के गेट खोलने की तैयारी में जुटा परियोजना प्रशासन

बीसलपुर डैम के गेट खोलने की तैयारी में जुटा परियोजना प्रशासन

कभी भी खुल सकते है बांध के गेट विभाग ने जारी किया अलर्ट

स्मार्ट हलचल देवली/देवली उपखण्ड स्थित बीसलपुर बांध के पूर्ण भराव को लेकर परियोजना विभाग ने गेट खुलने को लेकर डाउन स्ट्रीम में निवास करने वाले आमजन के लिए अलर्ट जारी किया है।डैम 315.50 आरएल मीटर की ओर जल्दी जल्दी अग्रसर हो रहा है।जिससे कार्यालय अधीक्षण अभियंता बांधवृत बीसलपुर परियोजना विभाग ने जारी किया अलर्ट। बांध जलग्रहण क्षेत्र से जल आवक को दृष्टिगत रखते हुए बांध में जल स्तर 315.50 मी. को शीघ्र अर्जित होने के मध्यनजर बांध के रेडियल गेट्स का संचालन कर अवश्यकता अनुसार जल निकासित किया जाना अपेक्षित है।विभाग ने बीसलपुर बांध के नीचे बनास नदी के बहाव क्षेत्र में आवागमन नही करने के निर्देश दिए है। जिससे किसी तरह की जानमाल की हानि ना हो एवं पशुधन को भी सुरक्षित जगह रख सके। विभाग ने बांध के जल भराव स्तर की सूचना पाने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष देवली के फोन नम्बर 01434 – 232033 भी जारी किए है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES