शातिर चोर नुरेखां गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक सोने-चांदी के आभूषण बरामद; पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे
गिड़ा | स्मार्ट हलचल| बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक श्री रमेश (IPS) द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन अश्ववेग’’ के तहत गिड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रात्रि के समय घर में घुसकर चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है।
रात के अंधेरे में दिया था वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, करालिया बेरा निवासी हयातखां पुत्र समेखां ने 10 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दी थी कि 9 जनवरी की रात को अज्ञात चोर ने उसके घर के पड़वे में रखी पेटी का ताला तोड़कर सोने का तीमणिया, चांदी की चेन पटी, लॉकेट, बकल, मादलिया, चार अंगूठियां और पोलरी सहित भारी मात्रा में जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
थानाधिकारी दलपतसिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर नुरेखां पुत्र अकबर खां (निवासी नवोड़ा बेरा, पचपदरा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शत-प्रतिशत आभूषण बरामद कर लिए।
पुराना अपराधी है नुरेखां
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी नुरेखां आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध पचपदरा और जोधपुर के शेरगढ़ थाने में लूट, मारपीट और नकबजनी के कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था और पुनः वारदातों में लिप्त हो गया।
इस कार्यवाही में गिड़ा थाने के सउनि. महेशाराम, कांस्टेबल भंवराराम, चालक अभिषेक और हनुमान मीणा की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रभावी कार्य की सराहना की है।













