मनचलो पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी
काछोला |स्मार्ट हलचल/प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं के साथ बढ़ती छेड़छाड़ को देखते हुए काछोला पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा, अभियान को लेकर राजगढ़ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को ऑपरेशन गरिमा अभियान के बारे में समझाया|काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने की जानकारी दी ऑपरेशन गरिमा अभियान के बारे में बालिकाओं को समझाया की राजस्थान पुलिस के निर्देशन में निर्भया स्क्वायड और कालिका पेट्रोलियम यूनिट के बारे में स्कूल में बालिकाओं को सुरक्षा और कानून की जानकारी दी
कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल मोहन लाल मीणा, आसूचना अधिकारी विकास मीणा, गोपेश कुमार
विद्यालय स्टाफ व सीमा सुखवाल, राजेश, राकेश, गुलशन, हेमेंद्र मीना, मौजूद रहे