(हरिप्रसाद शर्मा)
जयपुर/स्मार्ट हलचल|जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को गुरुवार को बम से उड़ानें की धमकी मिली। क्रीड़ा परिषद को मेल किया गया। खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया- सुबह 9:13 पर ईमेल आया था। कर्मचारियों ने ईमेल को ओपन करके देखा तो उसमें स्टेडियम को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। मेल में लिखा- ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।
*बम निरोधक दस्ता एसएमएस स्टेडियम पहुंचा
मेल मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम ने सभी अधिकारियों को बम का मेल मिलने की जानकारी दी। इस के बाद पुलिस टीम, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता सहित कई टीमें एसएमएस स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम को खाली कराया।
*बम निरोधक दस्ता एसएमएस स्टेडियम पहुंचा
मेल मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम ने सभी अधिकारियों को बम का मेल मिलने की जानकारी दी। इस के बाद पुलिस टीम, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता सहित कई टीमें एसएमएस स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम को खाली कराया।
*बिल्डिंग को सर्च किया गया
एसएमएस स्टेडियम के बाहर का इलाके और बिल्डिंग को सर्च किया जा रहा है। अभी तक की भी संदिग्ध वस्तु के स्टेडियम में होने की जानकारी नहीं मिली है। बम की सूचना मिलने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी साउथ दिगंत आनंद सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है। साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि 3 अप्रैल को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी की गई थी। यहां करीब 200 कमरों की जांच के लिए बम स्क्वॉड और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (ERT) को भी बुलाया गया था। करीब 2 घंटे के सर्च के दौरान किसी भी एजेंसी को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उत्पन्न हालात को लेकर बयान जारी किया है कि इस मामले में प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है।
राठौड़ ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देश और प्रदेश की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।