अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल|बाल दिवस के अवसर पर जगतपुरा स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में ओपेश सिंह फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम बच्चों के लिए यादगार पल लेकर आया। सुबह से ही स्कूल का वातावरण खुशी, उत्साह और बच्चों की मासूम हँसी से भर गया। फ़ाउंडेशन की टीम जैसे ही विद्यालय पहुँची, बच्चों में जोश और उमंग देखते ही बनती थी।
डॉ. ओपेश सिंह और मेघा नाथ के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम केवल वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि बच्चों के भीतर यह विश्वास जगाने का प्रयास था कि “तुम हमारे देश का भविष्य हो, और तुम्हें आगे बढ़ने के हर अवसर मिलेंगे।”
फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को पौष्टिक भोजन, स्टेशनरी और शैक्षणिक सामग्री वितरित की। लेकिन यह केवल सामग्री का दान नहीं था; यह उन नन्हे सपनों को सहारा देने की दिशा में उठाया गया संवेदनशील कदम था। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान और उनकी चमकती आँखें मानो कह रही थीं—
“हम भी आगे बढ़ना चाहते हैं… बस कोई हमें मार्ग दिखाए।”
ओपेश सिंह फ़ाउंडेशन लगातार ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों तक पहुँच बना रहा है। डॉ. ओपेश सिंह का हमेशा से मानना रहा है कि “बच्चों को आज सही अवसर और सही मार्गदर्शन मिलेगा, तभी देश का भविष्य मजबूत होगा।”
बाल दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आया। बच्चों की मुस्कुराहटों ने इस दिन को वास्तव में खास और यादगार बना दिया।


