बूंदी। स्मार्ट हलचल/बूंदी जिला युवा कांग्रेस की ओर से अग्नि वीर योजना के स्थान पर देश के युवाओं के लिए सेना में स्थाई भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को बूंदी में जय जवान रैली निकाली गयी। जय जवान वाहन रैली बूंदी बालचंद पाड़ा नवल सागर पार्क से प्रारंभ हुयी जो सूरज जी का बड़ नाहर का चौहट्टा,तिलक चौक,सदर बाजार,चौमुखा बाजार,चौगान गेट,इंदिरा मार्केट,अहिंसा सर्किल होते हुये जिला कलक्ट्रेट पहुँची।जहाँ अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को ज्ञापन दिया।
जय जवान रैली को संबोधित करते हुये युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि अग्निवीर योजना युवा विरोधी योजना है जिसे भारत सरकार को शीघ्र वापस लेना चाहिये।युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यशवीर सूरा ने कहा कि अग्निवीर योजना ने देश के युवाओं का रोजगार छीनने का कार्य किया है।युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू ने कहा कि अग्निवीर योजना ने युवाओ के हितों पर कुठाराघात किया है।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल ने कहा कि देश के युवा अग्निवीर योजना के विरोध में है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने कहा कि अग्निवीर योजना के कारण देश की युवा पीढ़ी को सेना में भर्ती होने के बाद भी वापस बेरोजगार होना पड़ रहा है।
रैली में बूंदी प्रभारी साहिल नकवी, यश गौतम,रामदत्त मीणा,धर्मेंद्र गुर्जर,यासिन क़ुरैशी, हारून, सैफ़ अली,रितिक यादव,पूर्व पार्षद सतीश तंबोली,कुणाल पारिक,मनदीप सिंह, सोनू गुर्जर,राकेश बंदेरिया, तनवीर, कुंदन,देव अरोड़ा,आशिक़ अली,सद्दाम कुरैशी,अमन बैरवा, दिग्विजय, गौरव, मयंक, पीयूष, जॉय बन्ना, सुरेश मीना, शुभम् सुवालका,रवि मीना,रोहित डागर, जितु गुर्जर, हरिओम, शुभम् नरवाला,अर्जुन शर्मा, क़ादिर, पप्पू शर्मा, असलम, अज़हर, यश गौतम, सुरेश गुर्जर ,विमल गुर्जर, राम कसाना, तुषार पूरी, धीरज टाक,मयंक सैनी,आर्यन,कुणाल सैनी सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।