इंजीनियर रवि मीणा
स्मार्ट हलचल|बस्सी: चितौड़गढ़ जिले में ग्राम पंचायत परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन किया विरोध प्रदर्शन पंचायत समिति बस्सी के ग्राम पंचायत सोनगर के सोकिया दहीखेड़ा छापीया खेड़ी गावों को नवगठित पंचायत सियालिया में जोड़ दिया गया है जो की पंचायत मुख्यालय से तीनों गावो की दूरी लगभग 12 से 13 किलोमीटर दूर स्थित है सियालिया जाने के लिए कोई रास्ता नही है बीच में रेलवे लाइन भी हे जिसके कोई ब्रिज या अंडर पास नहीं है एवं बीच में कई नाले एवम् एक ओराई नदी है जिस पर भी किसी प्रकार का रास्ता नही है! जबकि सरकार का सख्त आदेश हैं की किसी भी ग्राम की दूरी पंचायत मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर नहीं होनी चाहिए! मांगे नहीं मानी तो आने वाले पंचायती राज चुनाव में ग्रामीण वोटिंग का बहिष्कार करेगे!