Homeराजस्थानअलवरजटवाड़ा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का विरोध, सर्व समाज की बैठक...

जटवाड़ा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का विरोध, सर्व समाज की बैठक में अवैध कब्जों को हटवाने की प्रशासन से की मांग

सूरौठ। स्मार्ट हलचल/गांव जटवाड़ा में सिद्ध बाबा की भेडी में स्थित सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों की बैठक भूडारा चौक में आयोजित की गई। बैठक में चरागाह एवं सिवायचक भूमि पर कुछ लोगों की ओर से किए गए अवैध कब्जों पर नाराजगी जताई गई तथा प्रशासन से सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को अविलंब हटवाने की मांग की गई। बैठक में ग्रामीणों ने जटवाड़ा पटवारी के नाम पत्र तैयार किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित सिद्ध बाबा की भेडी की सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जो कि पूरी तरह गलत है। सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए जटवाड़ा हल्का पटवारी के नाम पत्र तैयार किया गया तथा अतिक्रमण को हटवाने की मांग की गई। बैठक में पूर्व सरपंच प्रकाश नारायण सहारिया, छबीला, रामदयाल, श्याम बिहारी सहारिया, त्रिलोक, विष्णु , लक्ष्मण, गोपाल सिंह, श्याम सिंह, रमेश, भगवान सिंह, सुमेर, दिनेश, विक्रम सिंह, कलुआ, समय सिंह, नारायण सिंह, जितेंद्र, मगन, हेमेश,डूंगरसिंह, गज्जों, मोहन सिंह, जगदीश, नाजिम, पवन सहित सर्व समाज के काफी लोगों ने पटवारी के नाम लिखे गए पत्र में हस्ताक्षर किए तथा अतिक्रमण हटवाने की मांग की। बैठक में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही सिद्ध बाबा की भेडी में स्थित सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जो को नहीं हटाया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES