- विवाद: मानपुर को पंचायत बनाने पर झींकरी ग्रामवासियों का कड़ा विरोध।
- तथ्य: जनसंख्या और राजस्व में झींकरी है मानपुर से आगे।
- चेतावनी: सुधार नहीं हुआ तो आगामी चुनाव का होगा ‘पूर्ण बहिष्कार’।
स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा जिले में नई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। झींकरी गांव को ग्राम पंचायत का दर्जा न देकर मानपुर को पंचायत घोषित करने पर झींकरी के ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
झींकरी के साथ अन्याय क्यों?
ग्रामीणों ने तथ्यों के आधार पर प्रशासन को घेरते हुए कुछ गंभीर सवाल खड़े किए हैं:
- जनसंख्या का गणित: झींकरी की जनसंख्या मानपुर से काफी अधिक है।
- राजस्व गांव: झींकरी खजूरी पंचायत का सबसे बड़ा राजस्व ग्राम है।
- जनता की राय: आपत्ति अवधि में पूरे गांव ने एकजुट होकर अपनी बात रखी थी, जिसे दरकिनार कर दिया गया।
“यह झींकरी के हक की लड़ाई है। अगर तथ्यों के खिलाफ जाकर मानपुर को थोपा गया, तो पूरा झींकरी गांव आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेगा। हम अपना हक लेकर रहेंगे।” – ग्रामवासी, झींकरी
संघर्ष का बिगुल
गांव में हुई बैठक के बाद ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह विरोध तब तक थमेगा नहीं जब तक प्रशासन अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करता। गांव की एकजुटता ने अब राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज कर दी है।


