स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे मे राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश पदाधिकारियों के आह्वान पर निजीकरण के विरोध एवं पुरानी पेंशन योजना की जीपीएफ कटौती शुरू किए जाने के मांग को लेकर राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज दिनांक सोमवार को सब डिविजन में सहायक अभियंता के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं उपखंड अधिकारी, छीपाबड़ौद के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया I उक्त दोनों जगह ज्ञापन में उपखंड हरनावदा शाहजी के सभी विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे। ज्ञापन में उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं की तो 29 नवंबर 2024 को कोटा संभाग के सभी जिला मुख्यालय पर भी ज्ञापन दिया जाएगा। निजीकरण के विरोध में यह लड़ाई की शुरुआत है और यह लंबी चलनी है और यह सिर्फ ज्ञापन तक सीमित नहीं है, इसके लिए जल्द ही जिला स्तर पर संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक करके आगामी रणनीति बनाई जाएगी।