- Opposition to the statement on roadways
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। रोडवेज कर्मचारियों ने शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मियों ने डीडवाना से विधायक यूनुस खान द्वारा विधानसभा में राजस्थान रोडवेज को बंद करने और लोक परिवहन सेवा की निजी बसों को बढ़ावा देने के बयानों को लेकर आक्रोश जताया है। इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। राजस्थान स्टेट रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन (एटक) के प्रदेशव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के रोडवेज कर्मी केन्द्रीय बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। इस दौरान कार्मिकों ने विधायक यूनुस खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। रोडवेज कर्मियों ने बताया कि यूनुस खान शुरू से ही राजस्थान रोडवेज के विरोधी रहे हैं। पूर्व में वसुंधरा सरकार में भी उन्होंने मंत्री रहते हुए राजस्थान रोडवेज को नुकसान पहुंचने का काम किया। साथ ही लोक परिवहन की निजी बसों को बढ़ावा देने की पैरवी की थी। हाल ही में विधायक यूनुस खान ने विधानसभा में एक बार फिर अपने रोडवेज विरोधी चेहरे को दिखाया है। रोडवेज का विरोध करते हुए निजी बसों के संचालन की पैरवी की। इसी रवैये को लेकर राजस्थान के रोडवेज कर्मियों में यूनुस खान के प्रति आक्रोश है। यूनुस खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोडवेज कर्मियों ने विधायक यूनुस खान का पुतला फूंका और रोडवेज जिंदाबाद के नारे लगाए।