सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाना प्रभारी शिवचरण के नेतृत्व में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के तहत रविवार से लेकर सोमवार तक 24 घंटे में थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए, तीन अवैध हथकढ़ शराब के मामलों में 18 लीटर हथकढ़ शराब के साथ बोर्डियास निवासी सिरसिया पिता रामा कंजर, हरी पिता नाथू कंजर को गिरफ्तार किया, वही सुशीला पिता जीवण कंजर फरार हो गए, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया | वही अन्य 7 लोगों को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया |