भीलवाड़ा । ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत भीलवाडा पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही जारी है । अभियान के दौरान एक माह में 45 लाख रुपये की कीमत के कुल 226 मोबाइल फ़ोन बरामद किये और पीड़ितों को सौपे । एक माह में 5 हजार से ज्यादा साइबर क्राइम शिकायतों का निस्तारण किया और 14 लाख 32 हजार रुपये रिफंड करवाए । वही पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी करने वालों की पहचान करने के बाद 4 मामले दर्ज किए और 4 आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार किए जिनसे कुल 9 मोबाइल एवं 6 सिम कार्ड जब्त किए । साइबर ठगी में उपयोग किये गए 230 IMEI एवं 509 मोबाइल सिम की पहचान कर ब्लाक करवाए गए । अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करते हुए अन्य राज्यों में वांछित 16 लोगों को जरिये नोटिस पाबंद कराया, ने राज्यो को 50 नोटिस भेजे गए ।
साइबर क्राइम के मामलो में वांछित 5 आरोपित गिरफ्तार किए । साइबर जागरूकता के लिए प्रत्येक थाना स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए । एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा एएसपी पारसमल जैन के निकटतम सुपरविज़न में साइबर ठगी की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए भीलवाडा पुलिस द्वारा दिनांक 02.01.2025 से 31.01.2025 तक एक विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया गया । इस अभियान के दौरान 1930 पर प्राप्त शिकायतों, विभिन्न पोर्टल से प्राप्त आसूचना पर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने, गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को रिकवर करने, अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित कर साइबर क्राइम प्रकरणों का निस्तारण करने, साइबर क्राइम के वांछित अपराधियों को पकड़ने एवं साइबर जागरूकता हेतु विभिन्न प्रयास किये जाकर सफलता प्राप्त की गई । ऑपरेशन साइबर शील्ड की जिला स्तरीय टीम में
उषा यादव आई.पी.एस.(प्रो.), जिला भीलवाडा, कांस्टेबल अंकित यादव, समर्थ लाल और छोटू लाल शामिल है।
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत माह जनवरी में कुल 4 प्रकरण दर्ज, 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 आरोपी निरुद्ध
हमीरगढ़ थाना पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को व्हाट्सएप्प के माध्यम से सहायता करने वाले आरोपी मोहम्मद युसूफ अंसारी पिता मोहम्मद इस्लाम अंसारी निवासी पण्डेरिया जिला गया, बिहार हाल नितिन कॉलोनी, कान्याखेड़ी, जिला हमीरगढ़ को गिरफ्तार किया IT Act में मामला दर्ज । इसके अलावा
सुभाषनगर थाना पुलिस ने फेसबुक ऐड के जरिये आमजन को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी हितेश पिता रामदयाल शर्मा निवासी संजय कॉलोनी, थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया । पुलिस थाना सदर ने फेसबुक ऐड के जरिये होलसेल रेट में पेपर कप बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों राजवीर सिंह पिता भवानी सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी मालपुरा, जिला टोंक व नरेन्द्र सिंह पिता भगवान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बदनपुरा थाना काछोला जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया ।
काछोला पुलिस ने मोबाइल फ़ोन हैक करके यू.पी. के व्यक्ति से ठगी करने पर मामला दर्ज किया जिसकी जांच साइबर टीम द्वारा की जा रही है ।
CEIR पोर्टल के माध्यम से 45 लाख रुँपये से अधिक के कुल 226 मोबाइल फ़ोन रिकवर
आमजन द्वारा गुमशुदा मोबाइल की CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 45 लाख रुपये कीमत के कुल 226 मोबाइल फ़ोन बरामद किये और प्रार्थियों के सुपुर्द किये गए । इस दौरान थाना प्रतापनगर द्वारा सर्वाधिक 34 मोबाइल बरामद किये गए । जिला भीलवाडा का प्रदर्शन अजमेर रेंज में सबसे अच्छा रहा है ।
1930 पर प्राप्त शिकायतों पर की गयी कार्यवाही
साइबर फ्रॉड रेस्पोंस सेल द्वारा 1930 तथा cybercrime.gov.in पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक तथा पेमेंट गेटवे के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर माह जनवरी 2025 में विभिन्न खातों में कुल 43,05,883/- रुपये की राशी ब्लाक करवाई है । उक्त राशी में से अभी तक 14,32,808/- रुपये प्रार्थियों को उनके खाते में रिफंड करवाए जा चुके हैं । शेष राशी के रिफंड के लिए माननीय न्यायालय से अंतर्गत धारा 503 BNSS आदेश प्राप्त कर रिकवरी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
समन्वय पोर्टल पर की गयी कार्यवाही
समन्वय पोर्टल पर अपराधियों का रिकॉर्ड अपलोड किया जाकर अन्य राज्यों में वांछित 16 लोगों को जरिये नोटिस पाबन्द कर तामील अन्य राज्यों को भिजवाई गयी, इसी तरह जिला भीलवाडा के प्रकरणों में कुल 50 नोटिस/वारंट/ वेरिफिकेशन अन्य राज्यों को प्रेषित किये गए ।
“साइबर जागरूकता” हेतु थाना/ जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
आमजन में साइबर जागरूकता हेतु “आपके सवाल, पुलिस के जवाब” कैंपेन शुरू किया गया । इसमें ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये साइबर अवेयरनेस के वीडियोज व पोस्ट शेयर किये गए । प्रत्येक थाना स्तर पर स्कूल, कॉलेज, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य मंचों पर आमजन को जागरुक किया गया । जिला स्तर पर भी सरकारी विभागों एवं निजी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर साइबर जागरूकता हेतु भरसक प्रयास किया गया ।
साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकरणों में वांछित पांच आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा साइबर क्राइम में वांछित व्यक्तियों की देशभर से गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीम का गठन किया गया था जिन्होंने अथक परिश्रम कर पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि भविष्य में भी साइबर ठगी की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों की धरपकड़ हेतु भीलवाडा पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी रहेंगे ।