Homeभीलवाड़ा'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत 16 मोबाइल बरामद, 16 लाख की धोखाधड़ी में...

‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ के तहत 16 मोबाइल बरामद, 16 लाख की धोखाधड़ी में एक डिटेन, सायबर ठगो के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही

भीलवाड़ा । दिनांक 10.07.2024 से राज्यभर मे चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन एन्टीवायरस ’ के तहत CEIR पोर्टल द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्र से गुमशुदा 16 मोबाईल पुलिस ने दस्तयाब किए है । इसके अलावा देश के विभिन्न क्षैत्रो मे साईबर ठगी के प्रकरणो मे जिला भीलवाडा के लिप्त 10 व्यक्तियों से पूछताछ कर सम्बन्धित थाने को सूचित किया और उन पर कार्यवाही की । वही जिला जोधपुर पूर्व के शास्त्रीनगर थाना क्षैत्र मे 16 लाख की धोखाधडी की शिकायत के संदिग्ध से पूछताछ कर सम्बन्धित थाना को सूचना दी ।राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया की साईबर अपराधियों पर नकेल कसने एंव उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 10.07.2024 से राज्यभर मे चलाये जा रहे ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत भीलवाडा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल से विभिन्न थाना क्षैत्र के गुमशुदा 16 मोबाईल दस्तयाब किये जाकर वास्तविक मालिको को सौंपे गये। देश के विभिन्न क्षैत्रो मे साईबर ठगी के प्रकरणो मे जिला भीलवाडा के लिप्त 10 व्यक्तियों से पूछताछ कर सम्बन्धित थाने को सूचित किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई । जिनमे से जिला जोधपुर पूर्व के शास्त्रीनगर थाना क्षैत्र मे 16 लाख की धोखाधडी की शिकायत के संदिग्ध लालचन्द खाती पुत्र देवकरण खाती निवासी खातीखेडा हुरडा भीलवाडा को डिटेन कर पूछताछ कर सम्बन्धित थाना को सूचित किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES