ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल।चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की मांग पर राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र के 10 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर 12 चिकित्सको की नियुक्ति के आदेश जारी किये गये है। इन नियुक्ति पर विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के अनेक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक के पद रिक्त होने से आमजन को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओ का पूरा लाभ नही मिल पा रहा था। विधायक आक्या द्वारा इस संबंध में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को पत्र द्वारा अवगत कराते हुए समस्त रिक्त पदो पर शीघ्र चिकित्सक लगाने का अनुरोध किया था। इस पर निदेशक चिकित्सा एंव परिवार कल्याण सेवाएं जयपुर द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विजयपुर, घोसुण्डा, सावा व भदेसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं ग्राम नेतावल महाराज, उदपुरा, देवरी, केलझर, सादी, व दुर्ग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सको की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किये गये है।