Homeबीकानेरविद्यालय को विलय करने के आदेश ने बालिकाओं को किया परीक्षा से...

विद्यालय को विलय करने के आदेश ने बालिकाओं को किया परीक्षा से वंचित,जिम्मेदार कौन विभाग या अभिभावक……?

सादुलपुर, (बजरंग आचार्य ) –
स्मार्ट हलचल|राजगढ़ सादुलपुर से बजरंग आचार्य की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय को विलय करने के आदेश व अभिभावकों व ग्रामीणों के विलय आदेश कों ख़ारिज करने की हठधर्मिता ने बालिकाओं कों परीक्षा से वंचित रख रखा है।
जी हा आपको बता दे कि राजगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत लंबोर बड़ी के शहीद सिपाही दुलीचंद राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में विलय करने के विरोध में विद्यार्थी, ग्रामीण और अभिभावक 1 में से माध्यमिक विद्यालय पर धरने पर बैठे हैं जिसको लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बबलेश शर्मा ग्रामीण और अभिभावकों से वार्ता कर चुके हैं पर ग्रामीण और अभिभावक क्षेत्र की एकमात्र बालिका विद्यालय को पून शुरू करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में प्राप्त नामांकन व प्राप्त सुविधा होने के बावजूद भी विभाग ने साजिश वश विद्यालय को विलय कर दिया। अभिभावकों का कहना है कि विभाग ने एसडीएमसी की सदस्यों की बगैर बैठक करवाये विद्यालय को भी लेकर विधि विरुद्ध कार्य किया है जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इस सत्र के मात्र शेष 10 दिन बचे है और विभाग अपने आदेश व ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES