Homeभरतपुरप्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर नही हट सका अतिक्रमण

प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर नही हट सका अतिक्रमण

प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर नही हट सका अतिक्रमण,Orders of Madhogarh administration

– अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम के फरमान को नकारा
– रोड किनारे बिल्डिंग मटेरियल के सामान को हटाने की थी कवायद

माधौगढ़ (जालौन):- स्मार्ट हलचल/रोड किनारे बिल्डिंग मटेरियल का सामान फैलाये अतिक्रमणकारियों को एसडीएम ने अल्टीमेटम देते हुए दायरा के अंदर रहने की कार्यवाही सुनिश्चित की थी लेकिन इस अल्टीमेटम का असर बेअसर साबित हुआ है क्योंकि गिट्टी – बालू फैलाये दुकानदारों ने रोड की नाप से दायरे में सामान डालने की बात को अनसुना कर दिया।
कस्बे में बिल्डिंग मटेरियल का सामान फैलाये दुकानदारों को एसडीएम ने अल्टीमेटम दिया था कि जल्द ही रोड की माप से गिट्टी – बालू हटा लें एवं रोड की पटरी खाली कर दें लेकिन प्रशासन के इस फरमान का दुकानदारों पर कोई असर नही हुआ है तो वहीं किन्ही जगहों पर तो रास्ते मे गिट्टी बालू डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया जाता है जिस कारण मोहल्ले के रहवासियों को परेशानी उठानी पढ़ती है तो वहीं पूर्व मे एसडीएम ने अतिक्रमण को लेकर रोड किनारे बिल्डिंग मटेरियल का सामान फैलाये दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने का फरमान जारी किया था लेकिन अतिक्रमण किये दुकानदारों पर इसका खास असर नही हुआ जबकि यदि देखा जाये तो रास्ते मे गिट्टी बालू से परेशानी तो है हि बल्कि दुर्घटनाओं की अशंका बढ़ जाती है अधिकारियों की उदासीनता के चलते कस्बे में विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों द्वारा रोड किनारे ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण कर खुले में ईंट गिट्टी बालू बेचा जा रहा है। इसके कारण भारी वाहनों के आवागमन के चलते कई बार हादसे हो चुके है। लोगों का कहना है कि हादसों के बाद अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तो की जाती है। लेकिन कुछ समय बाद ही अधिकारियों की उदासीनता से दुकान संचालक दोबारा अतिक्रमण कर लेते है। रोड किनारे किए गए अतिक्रमण से लोगों को रोड के संकरा होने से जाम का सामना भी करना पड़ता है। उपजिलाधिकारी विशेश्वर सिंह का कहना है कि कुछ समय पूर्व ही सड़क किनारे बिल्डिंग मैटेरियल का सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया था। उन्होंने जल्द ही खुले में बिल्डिंग मैटेरियल का सामान बेचने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES