भीलवाड़ा । सड़क दुर्घटना में एक ब्रेन डेड व्यक्ति 9 लोगों की जिन्दगी बचा सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 26.3.23 को मन की बात मे देशवासियों को ऑर्गन डोनेशन अधिक से अधिक करने के लिये अपील की उन्होने डोनेटे करने वाले परिवारों की प्रशंसा की और कहा की ऑर्गन प्राप्त करने वालों के लिए देने वाला ईश्वर तुल्य है। जायंट्स वेलफेयर फॉउंडेशन भारत वर्ष में इस दिशा में डॉक्टर कमल जैन के नेतृत्व में अच्छा कार्य कर रहा है इसी दिशा में राजस्थान जायंट्स के स्पेशल कमेठी सदस्य पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखकर मांग की है कि ऑर्गन डोनर के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के रूप मे २१ तोपों की सलामी, व शव को तिरंगे में लपेटा जाये ताकि दूसरे लोगो को इसकी प्रेरणा मिल सके। अभी हाल ही मे उड़ीसा सरकार ने भी यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जायंट्स सुरेन्द्र जैन के अनुसार देश में आज भी एक लाख से अधिक पेशेंट किडनी, लिवर, पेंक्रियास,हार्ट लंग्स आदि ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिये इंतज़ार कर रहे है । भारत में केवल 0.01 प्रतिशत लोग ही ऑर्गन डोनेटे करते है क्योकि जानकारी का आभाव, धार्मिक बिलीफ, कठिन नियम आदि कारण है। हर ऑर्गन का चार से आठ घंटे तक काम लेना आवश्यक होता हे इसलिये सरकार द्वारा ग्रीन कोरीडोर के माध्यम से समय पर हॉस्पिटल पहुँचाया जाता हे । अमेरिका यूरोप जैसे देश ज़्यादा जागरूक है स्पेन मे 46 प्रतिशत लोग ऑर्गन डोनेटे करते है। जिला कलेक्टर नमित मेहता को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे ऑर्गन डोनर को राजकीय सम्मान देने की जायंट्स वेल्फेयर फॉउंडेशन द्वारा मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र जैन, मंजु पोखरणा, अनिल छाजेड, Aiss की राष्ट्रीय मंत्री वंदना छाजेड, भरत मानसिंहका, मृदुला, Ca,Cfa सेजल जैन व रिपुंजय मानसिंहका आदि शहर की गणमान्य लोग उपस्थित थे।