:- राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कोटड़ी की बेठक आयोजित
:- नववर्ष प्रतिपदा व समरसता दिवस मनाने को लेकर हुई चर्चा
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल।शिक्षक बालकों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कारवान बनाने की भूमिका पर भी ध्यान दें तो राष्ट्र सर्वोपरी हो सकेगा। बालकों के साथ ही अभिभावकों को ‘शामिल कर आपसी समरसता व वर्षभर महापुरूषों की जयंती व धार्मिक आयोजनों से जोड़ते हुए उनकी जीवनी के बारे में नियमित प्रार्थनासभा में व्याख्यान दे तो आपसी भाईचारा बढ़ेगा। संगठन शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के अलावा समाज में समारात्मक बदलाव के लिए भी प्रतिबद्ध है। यह बात राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार रविवार को मुख्यालय स्थित श्रीचारभुजानाथ मन्दिर प्रांगण में जिला संगठन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जिला संगठनमंत्री शिवचरण शर्मा ने बेठक में मुख्य आतिथ्य पद से संबोधित करते हुए कही। उन्होने संगठन की रिती-निती व आगामी दिनों में संगठन की आरे से आयोजित 30 मार्च को नववर्ष प्रतिपदा एवं 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण के लिए उच्च पदाधिकारियों को अवगत करा समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहीं उपशाखा कोटड़ी के अध्यक्ष दुर्गा शंकर शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए उपशाखा द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथा हीसंगठनन की संरचना व आगामी आयोजनों के स्थान व अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने को कहा। जिला उपसभाध्यक्ष शान्ति लाल पोखरना ने संगठनात्मक कार्यो को प्रभावी ढ़ंग से संचालित करने के लिए सभी पंचायतों के संयोजक, सहसंयोजक व महिला सहसंयोजकों को सक्रीय भागीदारी निभाने को कहा। जबकि उपशाखा मंत्री पुष्पेन्द्र काबरा ने कहा कि वास्तविक हिन्दु नववर्ष प्रतिपदा से आम लोगों को जोड़ने के लिए सभी सदस्यों को पूरी जिम्मेदारी से काम करने पर जोर दिया। ताकि नई पीढ़ी को नववर्ष का बोध हो सके। बेठक में नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव 30 मार्च, सामाजिक समरसता दिवस 14 अप्रैल का आयोजन संकुल स्तर पर करने पर निर्णय लिया गया। शिक्षकों ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव ले कर तीन सदस्यी कमेटी के द्वारा उच्च अधिकारियों से निस्तारण कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस दौरान उपशाखा के पूर्व अध्यक्ष चेन सिंह कानावत, महिला प्रतिनिधि सुलोचना वैष्णव भंवर लाल स्वर्णकार, विनित लोढ़ा, पवन गगरानी, सोजी राम माली, तेजसिंह कानावतख् हरि सिंह ढ़ाबरिया, विनोद काबरा, ज्योतिष जैन, अजय सिंह, रेखा सैनी, सुरेश जैन, प्रभू लाल दरोगा, भंवर लाल तिवाड़ी सहित अनेक सदस्य उपस्थित हुए।