Homeभीलवाड़ालाइट ऑफ लाइफ् ट्रस्ट द्वारा बाल कला महोत्सव का आयोजन

लाइट ऑफ लाइफ् ट्रस्ट द्वारा बाल कला महोत्सव का आयोजन

(निर्मल कुमार खटीक)

बिजौलिया/स्मार्ट हलचल/लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा आनंदो परियोजना के तहत बूंदी जिले के गरड़दा और भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया , मकरेड़ी, कांस्या ,सलावटिया और भोपतपुरा सेंटर के जरूरतमंद 424 लाभार्थी बच्चों हेतु बच्चों में अंतर्निहित बाल कला गुणों को बढ़ावा देने हेतु लाइट ऑफ लाइफ् ट्रस्ट द्वारा बाल कला महोत्सव का आयोजन जागेश्वर मंदिर सामुदायिक भवन बिजोलिया में किया गया । कार्यक्रम में अतिथि हरिशंकर धाकड़ , देवीलाल कोली , अशोक कुमार धाकड़ , आदित्य राज स्वर्णकार , सुरभि स्वर्णकार , मदनलाल धाकड़ , सुलेश कुमार चित्तौड़ा , ममता सांखला उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के आनंदो अधिकारी राजमल भील द्वारा की गई । कार्यक्रम में मंच का संचालन एपीसी रवि पाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में ऑडिशन द्वारा सिलेक्टेड बच्चों की चित्रकला, भाषण ,निबंध, रंगोली ,कबाड़ से जुगाड़ ,एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । बाल कला महोत्सव कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में निबंध में बिजोलिया केंद्र प्रथम , चित्रकला में गरड़दा केंद्र प्रथम ,रंगोली में बिजोलिया केंद्र प्रथम, कबाड़ से जुगाड़ में भोपतपुरा केंद्र प्रथम, भाषण में भोपतपुरा केंद्र प्रथम, एकल गायन में बिजोलिया केंद्र प्रथम , नाटक में बिजोलिया केंद्र प्रथम, एकल नृत्य में बिजोलिया केंद्र प्रथम, समूह नृत्य में कांस्या केंद्र प्रथम, स्थान प्राप्त किया है । छ सेंटर में से एक स्टूडेंट को बेस्ट स्टूडेंट चुना गया जिसमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर भोपतपुरा सेंटर से दसवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी धाकड़ रही । कार्यक्रम के दौरान लाइट ऑफ लाइट ट्रस्ट बिजोलिया के आनंदों प्लस एपीसी शकुंतला धाकड़ और सभी छ सेंटर के केंद्र कार्यकारी रेनू कंवर, बेबी वर्मा, सोनल खींची, राकेश मीणा, पवन बैरागी, प्रमोद धाकड़ और सभी केंद्र के एसएफएसईपी टीचर व प्रतियोगिता एग्जामिनर (जज )तथा सभी केंद्र के स्टूडेंट मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES