(गोपाल टेलर)
मांडलगढ़_स्मार्ट हलचल/श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा मांडलगढ़ इकाई के तत्वाधान में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रजनी गगवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष एबीआरएसएम के तत्वाधान में दिनांक 12 जनवरी विवेकानंद जयंती से लेकर 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक कर्तव्य बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वप्रथम संकाय सदस्य पीयूष भैड़ा, मनु राज पुरोहित, भवानी सिंह गुर्जर व राहुल मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथि स्वागत किया गया। तत्पश्चात सहायक आचार्य मनु राज पुरोहित ने कार्यक्रम का परिचय दिया। अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला सह-कार्यवाह कल्याण नाथ योगी ने भारत की गौरवपूर्ण कर्तव्य की परंपरा को रेखांकित करते हुए युवाओं व शिक्षकों से अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारतीय ज्ञान, विज्ञान और वीरता के परिणामस्वरूप भारत अपने गौरवशाली अतीत को पुनः प्राप्त कर सकता है। मंच का संचालन सहायक आचार्य पीयूष भैड़ा ने किया तथा धन्यवाद कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रजनी गगवानी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर यशवंत छीपा, दिनेश माली, प्रियांशु स्वर्णकार व प्रवीण शर्मा सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।