स्मार्ट हलचल/चौमहला/जैन सोश्यल ग्रुप के तत्वधान में 31 दिसंबर को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जैन सोश्यल ग्रुप के राजस्थान रीजन अध्यक्ष गौतम जैन ने बताया कि 31 दिसंबर मंगलवार को स्व लीलाबाई स्व नाथूलाल ओसवाल की स्मृति 31 दिसंबर को जैन अथिति गृह परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मकसी के नेत्र रोग विशेषयज्ञ चिकित्सक आधुनिक मशीनों द्वारा आखों की जांच करगे, शिविर में मरीजों को दवाईयां निःशुल्क दी जाएगी तथा रियायती दर पर चश्मे बनाए जाएंगे। शिविर में मोतियाबिंद रोगी का चयन कर उनके ऑपरेशन मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी ले जाकर निःशुल्क किये जायेंगे तथा रोगियों को मकसी ले जाने व लाने की व्यवस्था निःशुल्क की जावेगी। शिविर में आने वाले रोगी अपने साथ आधार कार्ड साथ लावे,शिविर सुबह 10 बजे शुरू होगा।