मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/भारत विकास परिषद द्वारा राजकीय मॉडल स्कूल मांडलगढ़ में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संजय कुमार डांगी, मांडलगढ़ ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दिनेश पुरोहित एवं विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सनाढ्य, राजेंद्र सिंह राणावत ,सत्य प्रकाश खटीक ,रामकुमार धोबी का भारत विकास परिषद शाखा द्वारा अध्यक्ष मानसिंह मूंदडा ने अथितियों का अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा द्वारा मांडलगढ़ के 10 शिक्षकों का एवं 26 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । भारत विकास परिषद के द्वारा सामाजिक सरोकार के ऐसे कार्यो की आमजन ने प्रंशसा व्यक्त की है ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा के सचिव सुशील कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष अरविंद वैष्णव ,उपाध्यक्ष देवेंद्र पोरवाल, प्रकल्प प्रभारी भगवान काबरा ,विनोद कुमार कोहली, हनुमान प्रसाद कुमावत ,नंदलाल सेन ,कैलाश पोरवाल, सतीश खंडेलवाल, विष्णु पोरवाल ,नीलकमल पटवा प्रदीप पोरवाल, मंजू स्वर्णकार, वर्तिका पोरवाल ,अमित जोशी ,उज्जवल वैष्णव आदि उपस्थित रहे ।
शिक्षक दिवस के मौके पर गुरूवंदन कार्यक्रम के तहत शिक्षक कैलाश धाकड ,रंजना व्यास भेरूलाल तेली ,वृतिका पोरवाल ,योगिता परवानी , हेमा धाकड ,राजेन्द्र मीणा , मोहनलाल खटीक , कन्हैयालाल सुवालका व अशोक कुमार धोबी का सम्मान सहित 26 छात्र – छात्राओं को भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन लादू लाल तेली शारीरिक शिक्षक ने किया ।