हिंडौन सिटी/स्मार्ट हलचल/सक्षम संस्था द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की आंखों की जांच, फ्री चश्मा, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए नेत्र महाकुंभ प्रयागराज 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पांच लाख श्रद्धालुओं की निशुल्क नेत्र जांच वह तीन लाख फ्री चश्मा वितरण, पचास हजार मोतियाबिंद आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है सक्षम हिंडौन सिटी से भी कार्यकर्ताओं की टोली ने प्रयागराज जाकर अपनी सेवाएं प्रदान की।
सक्षम के प्रांतीय अस्थि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख राकेश अग्रवाल ने बताया कि जयपुर प्रांत के नेत्र कुंभ संयोजक सुनील सिंघल के नेतृत्व में तीस प्रबंधकों का दल नेत्र कुंभ में अपनी सेवाएं देकर लौटने पर सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जयपुर प्रांत के नेत्र कुंभ संयोजक सुनील सिंघल ने बताया कि नाग वासुकी मंदिर के सामने सेक्टर 6 में नाग वासुकी पुलिस थाना प्रयागराज के पास नेत्र महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुबह नौ बजे से सांय चार बजे तक रजिस्ट्रेशन कराकर देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालु, साधु संत अपनी फ्री नेत्र जाँच व चश्मा प्राप्त कर रहे हैं। जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत है उनका ऑपरेशन भी किया जा रहा है। कुंभ में जो लोग अपना ऑपरेशन नहीं करा पा रहे उनके अपने निवास क्षेत्र में ही सक्षम की स्थानीय टीम उनसे सम्पर्क कर उनके निवास के नजदीकी अस्पताल में फ्री ऑपरेशन करवाने में मदद करेगी।
नेत्र कुंभ में डॉ मनोज गर्ग, जितेंश दत्तात्रेय, संजय धाकड़, सत्य प्रकाश जिंदल, योगेश बंसल, राजेंद्र धाकड़, रामकेश सैनी, सूर्य प्रकाश शर्मा, डॉ राकेश यादव, डॉ भूरी सिंह, सुधा गुप्ता, बबिता जिंदल, कुशला खुटैंटा, राशि सिंघल ने भी अपनी सेवायें प्रदान की।