स्मार्ट हलचल/चौमहला/राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर द्वारा गठित मानक क्लब के अंतर्गत इस सत्र की प्रथम गतिविधि मानक क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया।
प्रतियोगिता में मानक क्लब के 25 सदस्य विद्यार्थियों ने भाग लिया विद्यालय के मानक क्लब के मेंटर पवन कुमार सैनी व्याख्याता जीव विज्ञान ने विद्यालय में गठित मानक क्लब के उद्देश्य एवं भारतीय मानक ब्यूरो के इकोमार्क, हॉलमार्क, रजिस्ट्रेशन नंबर, आईएसआई मार्क की जानकारी देते हुए उत्पादों की शुद्धता और उनके मानकीकरण एवं गुणवत्ता की पहचान पर व्याख्यान दिया।
उन्होंने मानक क्लब सदस्यों को जागरुक करते हुए सोने व चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्क, सोने की शुद्धता और एचयूआईडी नंबर की जानकारी दी साथ ही घर में काम आने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, बिजली सामग्री एवं हेलमेट पर लगे आईएसआई मार्क,रजिस्ट्रेशन एवं सीएमएल नंबर और भारतीय तिरंगे के मानकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने परिवार में मित्रों को बी आई एस केयर ऐप डाउनलोड करवा कर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।इस प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक लोकेंद्र सिंह ,हेमंत कुमार शर्मा ,वर्षा माली ने परिणाम जारी किए क्विज प्रतियोगिता का श्रीमति ललिता भाटी, आशा मीणा ,रामकेश मीणा , विक्रम सिंह , अंकित पोरवाल , बलवीर वर्मा एवं समस्त स्टाफ साथियों की सहायता से सफल संचालन किया गया
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 12 वी विज्ञान की छात्रा सीनम , द्वितीय स्थान पर कक्षा 12 वी छात्रा राधा मेहर , तृतीय स्थान पर कक्षा 12 वी छात्रा अनु कुमारी मीणा एवं चतुर्थ स्थान पर कक्षा 11 वी छात्रा निशिता पोरवाल रही जिन्हे क्रमशःप्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार द्वारा