रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी. आज गायत्री शक्तिपीठ भवानीमंडी पर तहसील स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें शांतिकुंज के प्रतिनिधित्व डॉक्टर डी पटेल स एवं कोटा उपजॉन प्रभारी राम रतन नरवर एवं शांतिकुन से आशुतोष मिश्रा राजस्थान जॉन प्रभारी ने मीटिंग को संबोधित किया जिसमें उन्होंने 2026 में आने वाले माता भगवती देवी शर्मा एवं परम पूज्यगुरुदेव द्वार अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष कि आगामी तैयारी को कैसे किया जाए समयदान ओर अंशदान हेतु परिजनों को संकल्प पत्र देकर भरवाए गए और साथ में कहा कि समाज का राष्ट्र का उत्थान तभी हो सकता है जब व्यक्ति निर्माण के साथ अपने परिवार का भी सांस्कृतिक निर्माण करे।तो आप सफल हो सकते हे साथ ही आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रम शताब्दी हेतु घर से घर तक प्रत्येक परिजनों से संपर्क करने को कहा गोष्ठी में झालावाड़ से पधारे वरिष्ठ परिजन गोपाल शर्मा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र एवं पचपहाड़ ,भवानी मंडी नगर भैसोंदा मंडी,संगरिया बिस्तुनिया पचपहाड़ क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसकी सूचना हमें गायत्री परिवार ट्रस्ट भवानी मंडी के उपमुख्य ट्रस्टी राम प्रसाद राठौड़ ने दो जिसमें ज्यादा से ज्यादा भाई बहनों ने भा लिया।,,,,