Homeभरतपुरकरालिया बेरा में एकदिवसीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ सम्पन्न

करालिया बेरा में एकदिवसीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ सम्पन्न

गिड़ा |स्मार्ट हलचल|करालिया बेरा मे एकदिवसीय पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे प्रधान प्रतिनिधि रामरख लेगा ने बताया कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है खेल से व्यक्ति के शारीरिक मानसिक मजबूती मिलती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय पंचायत के सरपंच कुंभाराम जी ने बताया कि खेल के साथ-साथ नियमित अध्ययन कर गांव का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
पाटोदी सरपंच अध्यक्ष अयूब खान खनोडा़ ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के मुख्य आयोजन कर्ता सम्मेखांन मंगलिया ने पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार जताया।
मंच संचालन अध्यापक मानाराम जी सारण एवं अध्यापक करीम खान जी द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम चैंपियन क्लब उपविजेता टीम यूथ क्लब को ₹2100 व ₹1100 सहित ट्राफी एवं शील्ड प्रदान की गई।
इस अवसर पर व्याख्याता भीमसिंह ईन्दा, गिड़ा ब्लॉक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश घाट, भाजपा गिड़ा ब्लॉक महामंत्री मगाराम कड़वासरा,परेऊ ब्लॉक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष दीने खान खोखसर, सरपंच प्रतिनिधि सत्तार खान, फारुख खान चानिया, सोनाराम जी माचरा, जीएसएसएस अध्यक्ष मोहम्मद खान,उप सरपंच बरकत खान, मोहनलाल, हेमराज जी, कालूखांन, रज्जाक खांन कलर पठान खांन सिद्दीकी,गनीखा,आरबखान,वाघाराम सोनाराम,रेमताराम, अध्यापक मोहनलाल,राजूराम,दाउदखांन,तेजपाल सैन, जोगाराम अध्यापक हीराराम, अचलसिंह, नखत सिंह,रमजान खान, सकूरखांन,कम्मेखांन,हासम खांन इत्यादि भामाशाह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES