(महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल| स्मार्ट हलचल| पुलिस थाना प्रतापनगर ने संगठित साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जालौर जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नामी व्यक्तियों की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उनके परिचितों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार जालौर व बालोतरा क्षेत्र के आसपास रहने वाले युवकों ने गिरोह बनाकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। गिरोह के सदस्य नामी व्यक्ति की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर तथा फेसबुक/इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाते थे। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के जान-पहचान वालों को फोन कर स्वयं को वही व्यक्ति बताते हुए पैसों की जरूरत का हवाला देकर ठगी करते थे। गिरोह द्वारा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कई साइबर ठगी की वारदातें करना सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस द्वारा साइबर व संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन आरपीएस के निर्देशन तथा वृत्ताधिकारी शहर सज्जन सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रतापनगर राजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
यह था मामला:-
दिनांक 28 जुलाई 2025 को परिवादी मिठ्ठा लाल सिंघवी निवासी भीलवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 व 28 जुलाई को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपनी डीपी पर उद्योगपति पृथ्वीराज कोठारी की फोटो लगाकर स्वयं को वही बताते हुए विश्वास में लेकर अहमदाबाद में 40 लाख रुपये हवाला के माध्यम से ठग लिए। इस पर थाना प्रतापनगर में प्रकरण संख्या 383/2025 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस 2023 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
तकनीकी साक्ष्यों और सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोडसिंह उर्फ विक्रम सिंह तथा कैलाश सिंह को डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया। मामले में आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
मोडसिंह उर्फ विक्रम सिंह पुत्र पीरसिंह राजपुरोहित (42) निवासी मोदरा, थाना रामसीन, जिला जालौर — हिस्ट्रीशीटर
कैलाश पुत्र स्व. पुखराज राजपुरोहित (28) निवासी उण, थाना आहोर, जिला जालौर
मुख्य आरोपी मोडसिंह के खिलाफ राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश में चोरी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट व एनडीपीएस एक्ट सहित कई संगीन मामलों में पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
पुलिस टीम:
थानाधिकारी राजपाल सिंह, उपनिरीक्षक उदयलाल, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल रामनिवास (विशेष योगदान), नरेंद्र सिंह, प्रकाश तथा साइबर सेल से पिंटू कांस्टेबल शामिल रहे।
प्रतापनगर पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर ठगी गिरोहों में हड़कंप मच गया


