Homeराजस्थानजयपुरपढाई भी पोषण कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर संपन्न

पढाई भी पोषण कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर संपन्न

पावटा, स्मार्ट हलचल/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पढाई भी पोषण कार्यक्रम के तहत कस्बे के आदर्श विद्या मन्दिर में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। शिविर के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मिष्ठा ने पोषण भी पढाई कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बाल्यावस्था में बच्चों की देखभाल और उनकी शिक्षा पर अधिकाधिक ध्यान दिया जाना तथा आंगनबाडी केन्द्रों को पोषण स्थल के साथ सर्वोत्तम शिक्षा स्थल बनाना है। तथा कार्यकर्ताओं के क्षमता संवर्धन पर जोर दिया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पोस्टर गतिविधियों और शपथपत्र का आयोजन किया गया। शिविर में‌ बच्चों का कुपोषण से बचाव एवं शाला पूर्व गतिविधियों, खेल- खेल में पोषण व पढाई की समझ, आसपास की उपल्बध सामग्री का सर्वोत्तम उपयोग, अध्ययन में नवाचार आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मिष्ठा, महिला पर्यवेक्षक सुमन शर्मा, सीता महावर, मंजू सैनी, ब्लॉक कार्डिनेटर शुभम सैनी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी नवनीत गौड़, कनिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह, रामसहाय मीणा उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES