बूंदी- स्मार्ट हलचल|इनर व्हील क्लब अध्यक्ष दीपा गुप्ता ने बताया कि आज दिनांक 16 सितंबर 2025 मंगलवार को पण्डित ब्रज सुंदर शर्मा राजकीय चिकित्सालय में एक छत के नीचे आयुर्वेद विभाग में 10 से 2 बजे तक त्वचा एवं डायबिटीज़ संबंधी रोगों के इलाज हेतु निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है । इस शिविर का उद्घाटन श्रीमती मालती पारीक जी उपनिदेशक के द्वारा करवाया गया ।यहशिविर इनरव्हील क्लब एवं आयुर्वेद आरोग्य समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।इसमें अग्नि कर्म चिकित्सा के द्वारा घुटनों ,एडी ,कमर, कंधे के दर्द को का निदान किया जाता है ।डॉक्टर विजया जैन, डॉक्टर भोलेश जैन, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, डॉक्टर नेहा वर्मा द्वारा त्वचा का व डायबिटीज़ के 166 रोगियों का परामर्श दिया गया।इनरव्हील क्लब की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनीता व्यास और दीपा गुप्ता ने आयुर्वेद विभाग को मिक्सर ग्राइंडर भेंट किया है ,जो विभिन्न दवाइयों को बनाने में काम में आता है ।अग्नि कर्म के द्वारा घुटने के रोगी , कमर दर्द से संबंधित 57 रोगियों का ईलाज किया शिविर में कुल 223रोगियों का इलाज किया गया।शिविर में निःशुल्क दवाइयां एम पी एल ओर वासु फॉर्मेसी द्वारा दी गई। शिविर में आयुर्वेद आरोग्य समिति के निदेशक के सी वर्मा जी, इनरव्हील अध्यक्ष दीपा गुप्ता ने अपने विचार रखे।डॉक्टर अंकिता अग्रवाल, सरोज वर्मा ,पुष्पा चौधरी ,सरोज न्याती, अनीता व्यास उपस्थित रही। स्टॉफ में लोकेश नारायण,महावीर मीणा,त्रिलोक चंद्र ने सहयोग किया।