शशिकांत शर्मा
भरतपुर, स्मार्ट हलचल|श्री हरिदत्त डिग्री कॉलेज टेक्नोलॉजी पार्क सेवर, भरतपुर में नवजीवन सोसायटी जयपुर के द्वारा भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के तत्वाधान में साइबर सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दूरसंचार सेवाओं के संबंध में एक दिवसीय उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर संजू शर्मा ने की। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रजोलन एवं अतिथि स्वागत के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में विषय वक्त के रूप में उपस्थित आरके शर्मा, उपाध्यक्ष नवजीवन सोसायटी जयपुर ने साइबर सुरक्षा एवं उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित विषयों पर पावर पॉइंट प्रोटेक्शन के माध्यम से प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने बड़े ही तथ्यआत्मक एवं सारगर्भित रूप से भारतीय दूरसंचार एवं नियामक प्राधिकरण के कार्य एवं शक्तियों को समझाते हुए साइबर हाइजीन साइबर फ्रॉड राज्य एवं राष्ट्रीय टेलीकॉम सेक्टर तथा साइबर फ्रॉड से कैसे बचाव किया जाए तथा कहां एवं कैसे साइबर फ्रॉड की शिकायत करनी है। आदि बातों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर विषय से संबंधित कुछ वीडियो क्लिप भी पावर पॉइंट पैनल के माध्यम से दिखाए गए। जिसके लिए तकनीकी सहायता नवजीवन सोसायटी जयपुर के अधिकृत कोऑर्डिनेटर मधुसूदन जी ने की। कार्यक्रम के अंत में क्विज के द्वारा सत्र का मूल्यांकन किया गया जिसके लिए प्रोत्साहन रूप उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम की सफलता एवं प्रसागकिता के संदर्भ में प्रतिभागियों का फीडबैक संरक्षित फॉर्म के माध्यम से लिया गया। इस कार्यक्रम में श्री हरिदत्त ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत श्री हरिदत्त कॉलेज डिग्री कॉलेज के अधिकृत एच.डी.टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, हरिद्वार कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, टेक्नोलॉजी पार्क योगा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षक एवं छात्राओं ने प्रतिभा गीता की।
कार्यक्रम की संयोजिका विभाग अध्यक्ष एवं आइ.क्यू.ए.सी कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलम सिंह ने संस्थान की ओर से स्वागत एवं आभार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया प्रतिभागियों हेतु शिल्पा हर की अवस्था विनोद जी ने की इस अवसर पर प्रवक्ता दल में डा. नीता माथुर डॉ. पुष्पा कांवर डॉ विनोद, अशोक गुर्जर, महेंद्र सिंह, मीरा शर्मा, राम मोहन, गणेश, राजपाल जी, मोहम्मद इकबाल जी, सुनील सर, बनवारी जी, आदि उपस्थित रहे।