बोध दिवस के उपलक्ष मे सतलोक आश्रम सोजत में विशाल भंडारा के आयोजन का, विधायक मीणा को दिया निमंत्रण
– दुर्गेश रेगर पीपलूंद
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल शाहपुरा जिले के जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा को बोध दिवस के उपलक्ष में 3 दिवसीय सतलोक आश्रम सोजत पाली में विशाल भंडारा के आयोजन का निमंत्रण देकर कार्यक्रम में आने आग्रह किया। बोध दिवस कार्यक्रम 19 मार्च से 21 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजन स्थल स्टेट हाईवे 58 जोधपुर रोड रूपवास सतलोक आश्रम सोजत पाली में स्थित जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के सानिध्य में संत गरीब दास महाराज का बोध दिवस के उपलक्ष में 3 दिवसीय अखंड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। जिसमें दहेज मुक्त, विवाह, व रक्तदान शिविर, देहदान, इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी सर्व समाज के लोगों को पधारने का निमंत्रण दिया जा रहा है। आयोजन का बैनर पोस्टर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान रामेश्वर प्रसाद मेरोठा, कालूराम खटीक, बाबूलाल मीणा, राजू माली, मुकेश रेगर, राजकमल कंजर, बोलता राम मीणा,रामलाल मीणा, रतन लाल मीणा, सहित इत्यादि मौजूद रहे।