दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूरपुर में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा के तत्वाधान में स्थानीय विद्यालय के मानक क्लब द्वारा शनिवार को मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका संचालन क्लब प्रभारी व्याख्याता मनोज कुमार सैनी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में सभी मानक क्लब के सदस्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने गांव में एक जागरूकता रैली निकाली एवं घर-घर पहुंचकर अभिभावकों को और ग्राम वासियों को उत्पादों की गुणवत्ता और मानकीकरण की जानकारी प्रदान की।
प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान सोनम एवं मुक्ति प्रजापत ने, द्वितीय स्थान नेहा सैनी एवं पूनम प्रजापत ने तृतीय स्थान मधु एवं हेमांशी तथा चतुर्थ स्थान बृजभूषण, आशीष और शिवा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये एवं अन्य सभी सदस्य विद्यार्थियों को एक पेन एक फाइल फोल्डर एवं विश्व मानक दिवस के अवसर पर अलवर में हुए कार्यक्रम का ग्रुप फोटो फ्रेम सहित प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य भारत भूषण एवं अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य ने मानक क्लब की उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।
गौरतलव है, कि कठूमर ब्लॉक में नूरपुर विद्यालय एकमात्र विद्यालय है जहां पर भारतीय मानक ब्यूरो एवं राजस्थान शिक्षा परिषद द्वारा मानक क्लब का संचालन पिछले 2 वर्षों से किया जा रहा है। मंच संचालन मुकेश कुमार गुर्जर द्वारा किया गया।