आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, महिला इंस्पेक्टर सरकारी आवास में एक इंस्पेक्टर के साथ कमरे में पकड़ी गई थी। पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी ने मौके पर रंगे हाथों पकड़ा था। पकड़ने के बाद दोनों प्रेमी इंस्पेक्टरों की जमकर पिटाई कर दी थी। यह पूरा मामला आगरा के रकाबगंज थाने का है।
परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई की।वहीं महिला इंस्पेक्टर आगरा की सिटी जोन के एक थाने की प्रभारी हैं। उसका प्रेमी भी पुलिस इंस्पेक्टर है। थाने के पीछे बने कमरे के पास काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।
परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा
वहीं महिला इंस्पेक्टर अभी आगरा कमिश्नरेट में तैनात है। प्रेमी इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है। प्रेमी मुजफ्फरनगर से मिलने के लिए महिला इंस्पेक्टर के आगरा के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर आया था। जैसे ही प्रेमी इंस्पेक्टर के परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा तो वहीं उन्होंने दोनों की जमकर धुनाई कर दी। वीडियो को देखकर साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था।
महिला इंस्पेक्टर हुई निलंबित
पूरे मामले की जानकारी के अनुसार महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। तो वहीं मुजफ्फरनगर में पुरुष इंस्पेक्टर की रिपोर्ट भेजी गई है। आगरा में इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है।
मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुराल वाले थे, जिनमें उसका बेटा और पत्नी शामिल थे. पत्नी ने बताया कि पवन घर से झूठ बोलकर आया था. वह मुजफ्फरनगर में तैनात है और प्रयागराज जाने की बात कहकर आगरा आया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.