Homeसीकरमूल नायक नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं गुरु मां नंदीश्वर मति...

मूल नायक नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं गुरु मां नंदीश्वर मति माताजी का संयम दिवस बड़े उत्साह के साथ जैन धर्मावलंबियों ने मनाया,

मूल नायक नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं गुरु मां नंदीश्वर मति माताजी का संयम दिवस बड़े उत्साह के साथ जैन धर्मावलंबियों ने मनाया,

विभिन्न कार्यक्रमों का विधि विधान पूर्वक हुआ आयोजन,

नेमिनाथ विधान मंडल की भक्ति भाव के साथ हुई संगीतमय पूजन,

विधि विधान पूर्वक भगवान नेमिनाथ के समक्ष चढ़ाया निर्वाण लड्डू ,

माताजी के संयम दिवस पर श्रद्धालुओं ने पूजन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेट इत्यादि कर लिया आशीर्वाद,

एजाज़ अहमद उस्मानी

मेड़ता रोड/स्मार्ट हलचल/नावा सिटी उपखंड मुख्यालय पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा मूलनायक 1008 भगवान नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक व गुरु मां आर्यिका रत्न 105 नंदीश्वर मति माताजी का संयम दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया l जैन समाज नागौरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया कि आज शनिवार को प्रात :- 6.00 बजे श्री भगवान का नित्य अभिषेक, शान्तीधारा प्रक्षालन के साथ नित्य नियम पूजन किया गया उसके पश्चात 9.30 बजे माताजी की आहर चर्या हुई उसके बाद 12.15 बजे श्री 1008 नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर मुलनायक श्री नेमीनाथ भगवान का अभिषेक, शान्तीधारा व प्रक्षालन किया गया तत्पश्चात भक्ति भाव के साथ गायक कलाकार अनिल कुमार एंड पार्टी महुआ दौसा के द्वारा संगीतमय नेमिनाथ विधान पूजन का पूजन करवाया गया l उसके तत्पश्चात विधि विधान पूर्वक भगवान नेमिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर श्रावक श्राविकाओ द्वारा भगवान के समक्ष निर्वाण लड्डू अर्पित किया गया व जैन धर्मावलंबियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ आर्यिका 105 नन्दीश्वरमति माताजी का संयम दिवस मनाया गया l उसके पश्चात सकल जैन समाज व बाहर से आये हुये आतिथीयो का वात्सलय भोज का आयोजन हुआ उसके बाद सांय :- 7:00 बजे श्री जिनेन्द्र देव व आर्यिका 105 नन्दीश्वरमति माताजी की श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव के साथ आरती की गई उसके तत्पश्चात आनन्द यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के पुरुष, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहें l

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES