Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपमरे ने पाँच माह में 3300 करोड़ रूपये से अधिक राजस्व अर्जित...

पमरे ने पाँच माह में 3300 करोड़ रूपये से अधिक राजस्व अर्जित किया

प.म.रेल,कोटा 09 सितम्बर,2024

कोटा। स्मार्ट हलचल/महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के द्वारा विभिन्न बैठकों में समय-समय पर पश्चिम मध्य रेलवे की ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू बढ़ाने के निर्देश दिए जाते हैं। इसी कड़ी में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में वाणिज्य/परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्य करते हुए जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास भी किये जा रहे हैं।
इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अगस्त माह तक पश्चिम मध्य रेल ने लगभग कुल रुपये 3399 करोड़ का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया है। जिसमें मद वाइस आय पर नजर डालें तो यात्री यातायात से रुपये 1036 करोड़, माल यातायात से रुपये 2166 करोड़, अन्य कोचिंग मद में रुपये 74 करोड़ एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 123 करोड का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है। अकेले अगस्त माह में पश्चिम मध्य रेल ने लगभग 621 करोड़ रूपये ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया। जिसमें यात्री यातायात से रुपये 203 करोड़, माल यातायात से रुपये 363 करोड़ अन्य कोचिंग मद में रुपये 13 करोड़ एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 42 करोड का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।


यात्री यातायात में रेलवे राजस्व बढ़ाने के लिए पमरे द्वारा निम्नलिखित प्रयास किये जा रहे हैं:-

 यात्रियों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित और बेहतर बनाया गया।
 त्यौहारी सीजन के दौरान फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं।
 पमरे से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को विस्तारित कर चलाया जा रहा हैं।
 यात्री ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।
 पश्चिम मध्य रेल में मिलने वाले प्रायोगिक ठहराव की अवधि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया जा रहा हैं।
 अधोसरंचना कार्यों में गति प्रदान कर यात्री ट्रेनों की गति में वृद्धि की गई साथ ही समयपालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES