भीलवाड़ा । एसडीएम थप्पड़कांड मामले में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है और यह लोगो में काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है । वही अब इस मामले से जोड़कर मांडल के तत्कालीन और प्रतापगढ़ के वर्तमान उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा का सोशल मीडिया पर पुराना एपीओ लेटर वायरल हुआ है जिसमे एसडीएम शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया बताया गया है । जबकी इस तरह की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है न कोई आदेश जारी हुए है । जो लेटर वायरल हुआ है वह पुराना है जब एसडीएम मांडल में पदस्थापित थे और यह ऑर्डर 20 जुलाई 2025 का है । इस पुराने ऑर्डर के वायरल होने से पसोपेश की स्थिति बन गई और खुद आला अधिकारी भी इस ऑर्डर के वायरल होने से हैरान और परेशान हो गए है ।