चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल|विश्वविद्यालय परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर प्रश्न आने को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय राव के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष संजय राव ने बताया कि हाल ही में आयोजित परीक्षा में कई प्रश्न ऐसे पूछे गए जो निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर थे।
इससे छात्रों को उत्तर देने में कठिनाई हुई और उनके परिणाम पर सीधा असर पड़ने की संभावना है।
राव ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने मांग की कि जिन प्रश्नों का स्तर या विषय पाठ्यक्रम से बाहर है, उनके बोनस अंक सभी छात्रों को दिए जाएं, ताकि किसी विद्यार्थी के साथ अन्याय न हो।
एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने छात्रों की मांग को अनदेखा किया, तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा।
राव ने कहा कि एनएसयूआई छात्र हितों की आवाज़ है और हमेशा विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश सह सचिव खुमेंद्र गुर्जर कार्तिक आचार्य महेश धनगर युवराज सिंह मयंक पुरी गोस्वामी आयुष वर्मा बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सभी ने एकस्वर में प्रशासन से पारदर्शिता और जिम्मेदारी की माँग की।


