(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|प्रदेश के राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहा पर आज बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं के आक्रोश से थर्रा उठा और पुलिस से नोंक झोंक भी हुई।इंडिया टुडे पत्रिका में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी से नाराज सपा छात्र सभा, युवजन सभा, लोहिया वाहिनी और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए। भीड़ इतनी भारी थी कि चौराहे पर आवाजाही बाधित हो गई और माहौल पूरी तरह गरमाता चला गया। प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर, बैनर और पत्रिका की प्रतियां लहराते हुए इंडिया टुडे के खिलाफ नारेबाजी की और गुस्से में पत्रिका की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। पूरे क्षेत्र में धुआं भर गया और नारों से पूरा चौराहा गूंज उठा। प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव और नेताजी मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिसका वे किसी भी कीमत पर विरोध करेंगे।
इस दौरान सपा नेता अनीस राजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, नेताओं की छवि खराब की जा रही है और जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी “यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है, हम सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे।” वहीं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि PDA के जननायक अखिलेश यादव दलित, वंचित और शोषित वर्गों की आवाज हैं और उन पर टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके नेता के सम्मान पर आंच आई तो सपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और कई कार्यकर्ताओं को पकड़कर जबरन उठाकर इको गार्डन भेज दिया।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अनावश्यक विवाद खड़े कर रही है। उनका कहना था कि महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार बात नहीं करना चाहती। उन्होंने मायावती पर भी निशाना साधा और कहा कि वह बीजेपी की ‘B टीम’ बन चुकी हैं। हजरतगंज में सपा के इस उग्र प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अखिलेश यादव पर टिप्पणी सपा कार्यकर्ताओं को किसी भी हाल में मंजूर नहीं और किसी भी तरह के दुष्प्रचार का जवाब सड़क से दिया जाएगा।


