मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल,गंगापुर सिटी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की वर्ष 2023 की प्रथम मुख्यालय स्तर की पीएनएम मीटिंग गुरुवार को जबलपुर में महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई।यूनियन के सहायक मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि मीटिंग के पहले दिन ऑउटसेट सत्र में यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने रेल कर्मचारी और उनके परिवार जनों से सम्बन्धित अनेक ज्वलंत विषयो पर महा प्रबंधक सहित सभी विभागाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया। विषेष रूप से मांडलगढ़ के गेटमैन नीरज मीणा को 14/ii के तहत रेल सेवा से निकालने पर यूनियन न कड़ा विरोध दर्ज कराया और शीघ्र कर्मचारि को ड्यूटी पर लेने की मांग की। जिस पर महा प्रबंधक ने आश्वास्त किया कि मामले की समुचित जांच के आदेश दे दीए है और शीघ्र ही कर्मचारी को ड्यूटी पर ले लिया जाएगा।
इसके अतरिक्त कोटा चित्तौड़ खंड के ऑपरेटिंग स्टाफ का जॉब अनालिसिस , ऑफ साइड में पॉइंटसमैन हेतु गुमटी बनवाने , उपरमाल स्टेशन पर सवारी गाड़ियों का ठहराव , कोटा के रनिंग स्टाफ को अन्यत्र ट्रांसफर नही करने , वर्ष 2022 की जीडीसीई की भर्ती प्रक्रियां पूर्ण करने तथा उसमे सहा लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पद जोड़ने , ट्रैकमैन के रन ओवर पर रोक लगाने हेतु आवश्यक उपाय करने , ट्रेक मशीन में स्टाफ बढ़ाने , लोको इंस्पेक्टर की समस्याएं , एचआरएमएस ने ट्रांसफर केसो में आ रही परेशानी , टीटीई रेस्ट हाउस की दशा में सुधार , रेलवे कॉलोनी की दुर्दशा , टीकेडी शेड से पोस्ट कटनी पोस्ट ट्रांसफर नही करने , डाक का निस्तारण नहीं होने , टी ए का भुगतान नहीं होने सहित अनेक मुद्दे उठाए गए जिन पर महा प्रबंधक द्धारा शीघ्र संज्ञान लेकर निराकरण का आश्वासन दीया है।इसके अतरिक्त सेन्ट्रल हॉस्पिटल में दवाओं और डाक्टर की कमी , जबलपुर में रनिंग एवम एसी मेंटेनेंस स्टाफ की समस्या, कटनी के एरिया कंट्रोल का रोस्टर बदलने आदि विषयों पर भी निराकरण हेतु वार्ता हुई।
मीटिंग में जोनल कोषाध्यक्ष कॉम ईरशाद खान , कार्य अध्यक्ष कॉम बी एन शुक्ला , जबलपुर मंडल सचिव रोमेश मिश्रा , भोपाल मंडल अध्यक्ष कॉम टी के गोतम , कोटा मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा सहित कोटा मंडल से सहा मंडल सचिव नरेश मालव , अल्पना शुक्ला , विकास शर्मा और प्रशांत गौतम भी भाग ले रहे है। मीटिंग 17 फरवरी को भी जारी रहेगी।