(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल|कोहिनूर सेवा समिति ने भीलवाड़ा में हिंदी साप्ताह के तहत हिंदी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली साहित्यिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में डॉ. भागचंद सोमानी और इंदू सोमानी को हिंदी साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया, जबकि अनीता पहाड़िया, प्रवीण कुमार घुसर, विजय जाजोट जैसे कई अन्य प्रतिभाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सम्मानित होने वालों में रोहित कुमार घुसर, दीप माला लोट, रोहित शर्मा, संत शंकर नाथ और कई अन्य शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध गायक राजेंद्र सिंह देश प्रेमी की सरस्वती वंदना से हुआ। मेवाड़ के प्रसिद्ध कवि ओम उज्जवल ने अपनी रचना “राष्ट्रभाषा हिंदी मेरी मातृभाषा हिंदी, हिंदी मेरे देश की शान है” पढ़कर मातृभाषा का मान बढ़ाया। समिति के संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने भी अपनी रचना “हिंदी हिंदी की धरोहर है ज्ञान गंगा की मांग सरोवर है” प्रस्तुत की। गीतकार अतुल अविरल ने “हिंदी ही है जान हमारी हिंदी ही है शान हमारी” पढ़कर खूब तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर डॉ. भागचंद शर्मा को शैक्षणिक प्रकोष्ठ का शहर अध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि रोनीराज ने किया। आयोजन में जिलाध्यक्ष सुशीला स्वर्णकार, शहर प्रभारी डॉ. उषा शर्मा, मुख्य सलाहकार सत्यनारायण जोशी और कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में शहर अध्यक्ष छीतर मल गेंगट ने सभी का आभार प्रकट किया ।