मुकेश खटीक
मंगरोप।सुवाणा पंचायत समिति की पातलीयास ग्राम पंचायत की सड़क ओवरलोड वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हों गई है जिससे मौहल्ले में पानी भरा रहता है।ग्रामीणों नें बताया की पीडब्ल्यूडी विभाग नें करीब 2008 में कुम्हारिया से पाटनिया तक सीसी एवं डामर रोड़ बनाया था।रात दिन ओवरलोड वाहनों के आवागमन से यह रोड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हों गया है।बरसात का मौसम होने के कारण पातलीयास गांव के गाडरी मौहल्ले की पूरी सड़क दरिया बनी हुई है।पूर्व में भी कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग कों उक्त समस्या के निराकरण कों लेकर अवगत करवाया गया था लेकिन विभाग नें हर बार केवल मात्र आश्वासन देकर लोगों कों शांत करवा दिया था।लेकिन अब धीरे धीरे रोड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त होता जा रहा है जिससे परेशानियां भी बढ़ने लग गई है। मौहल्लेवासियों का घरों से बाहर निकलना तक दुभर होता जा रहा है।सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण व उसपर पानी भरा रहने से गुजरने वाले राहगीर आए दिन हादसे का शिकार हों रहे है।सोमवार कों स्कूटी सवार दों महिला टीचर भी गिरकर चौटिल हों गई थी।ग्रामीणों नें चेतावनी दी है की उक्त समस्या का जल्द ही निराकरण नहीं हुआ तों उग्र आंदोलन किया जायेगा।