जीवाणा में जालोर सांचौर टॉवर यूनियन की बैठक आयोजित
गेबाराम चौहान,
सायला।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के जीवाणा में टॉवर यूनियन जालोर सांचौर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कंपनियों द्वारा टॉवर ओनर्स को प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर टॉवर कंपनियों द्वारा ओनर्स के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को बंद नही करती है तो समस्त टॉवर ओनर्स द्वारा एक साथ साइड डाउन करके अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।
बैठक में इन बातों पर हुई चर्चा
टावर ओनर के साथ किए जाने वाले दुर्व्यवहार पर रोक लगाते हुए सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करना। कंपनियों द्वारा किराया कम करना व डीजल की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे टॉवर संचालन में बाधा उत्पन हो रही है। वही साइडों को दूसरी जगह लगाना। इस प्रकार के षड्यंत्र अगर कंपनी द्वारा किया जाता रहा तो समस्त ओनर इसका कड़ा विरोध करेगा। इन मांगों पर सांचौर व जालोर के सभी ओनर्स एक रहेंगे। किसी एक एनोट पर दबाव डालने है तो समस्त टॉवर का संचालन ठप करना पड़ेगा। इस दौरान बैठक में ओनर करण सिंह, जोगसिंह वणधर, दशरथ सिंह, कृष्ण सिंह, हरीश मेघवाल सिराना, प्रवीण सिंह, जितेंद्रसिंह जीवाणा, बगदाराम राजपुरोहित, कीकसिंह पहाड़पुरा, कृष्ण देवासी, समुसिंह शंखवाली, बलवंत सिंह, पोसाराम सहित सांचौर व जालोर के कई टॉवर ओनर्स मौजूद रहे।