भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पंचमुखी दरबार मंदिर परिसर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही वारदात CCTV में रिकॉर्ड हो गई थी। जिसके आधार पर भीलवाड़ा पुलिस की तत्परता से आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा गया।
दीवार फांदकर मंदिर में घुसे थे चोर
22 जुलाई की रात करीब 12:33 बजे कुछ अज्ञात युवक पंचमुखी दरबार परिसर में पीछे की दीवार फांदकर घुस गए इनका इरादा मंदिर परिसर में रखे दानपात्र को तोड़कर पैसे ले जाने का था।
जुड़ी है लाखों लोगों की आस्था
यह मंदिर शहर का प्रमुख धार्मिक स्थल है जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए IPC की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया।
CCTV से पहचान कर पकड़े गए आरोपी
CCTV फुटेज खंगालने और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके का निरीक्षण कर संदिग्धों की पहचान की और लगातार मॉनिटरिंग करते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई।
गिरफ्तार आरोपी
1. धर्मेश कोली उर्फ मुन्ना, उम्र 19 साल, निवासी कोली मोहल्ला, थाना भीमगंज।
2. नीरज खटीक, उम्र 21 साल, निवासी खटीक मोहल्ला, थाना भीमगंज।
पुलिस बाकी तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है और इलाके के अन्य CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।