मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ नगर पालिका के वार्ड नम्बर 4 में जलदाय विभाग द्वारा पानी की पाइपलाइन नहीं डाली गई है नतीजन लोग पानी के लिए सड़क पर उतर आए है वहीं पिछले 2 साल से पीने के पानी के लिए लोगों को 300 से 500 रूपये महीना चुकाने पड़ रहे है।इस समस्या से निजात पाने को लेकर महिलाएं सरकारी दफ़्तरों की खाक छान रही है कभी एसडीएम ऑफिस तों कभी नगर पालिका कार्यालय।वार्ड 4 में रहने वाले मुबारिक हुसैन मंसूरी नें बताया की वार्ड में कोरोना काल के बाद से हीं पानी की समस्या नें विकराल रूप ले रखा है वार्ड में नगर पालिका के अधीन सरकारी ट्यूबवैल लगी हुई है लेकिन उसके पानी के लिए भी 500 रूपये महीने के चुकाने पड़ रहे है इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विधायक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन दे चुके है लेकिन हम वार्ड वासियों की पीड़ा पर अब तक मरहम नहीं लग पाया है।रोज सुबह उठकर पानी के लिए संघर्ष शुरू होता है जो दोपहर तक चलता रहता है पानी भरने की होड़ में कई बार तों कामधंधे पर भी नहीं जा पाते है पानी के चक्कर में भूखों मरने की नौबत आनें लगी है परिवार के पेट भरे या पानी के लिए समय व्यथित करें।कोरोना काल से पहले वार्ड के नुक्कड पर हेंडपम्प लगा हुआ था जिससे जैसे तैसे वार्ड में रहने वाले 40 से 45 परिवारों को पीने के पानी सहित अन्य दैनिक उपयोगी जरूरत का पानी मिल जाया करता था लेकिन पिछले 2 साल से हेंडपम्प में जल स्तर में गिरावट आने के कारण उसमे भी पानी नहीं आता है। मजबूरन हमें नगर पालिका द्वारा लगवाए गए ट्यूबवैल से पानी लाना पड़ रहा है जिसके भी कुछ लोग पानी के 300 से 500 रूपये वसूल रहे है।इसी समस्या को लेकर सोमवार को वार्ड की महिलाओं सहित पुरुष नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका कार्यालय में धरने पर बैठे है महिलाओं नें कहां है की जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इस मौके पर सलीम बिसायती,अजीज बिसायती,इस्लाम बानु,रजिया बानु,जेबुन बानु आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष प्रदर्शन कर रहे है।